40 सरकारी अस्पतालों में लगेगा टीका
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :नए साल में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयारी जोरों पर है। स्टाफ का प्रशिक्षण अंतिम दौर में है। सुरक्षित वैक्सीन रखने के लिए स्टोरेज सेंटर बन गया है। वहीं अब जिले के 40 सरकारी अस्पतालों में टीका लगाने का प्लान है। शहर में 11 मार्च को पहला कोरोना का मरीज मिला। अब तक 75 हजार से ज्यादा लोग चपेट में आ चुके हैं। वहीं 11 सौ से अधिक की महामारी जिदंगी लील गई है। हर रोज 180 से 300 मरीज आने का सिलसिला जारी है। वहीं महीनों से वायरस की चेन ब्रेक नहीं की जा सकी है। ऐसे में अब नए साल में शहर में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होना है।
केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलते ही स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशिक्षित फौज मैदान में होगी। वहीं पहले सरकारी व निजी क्षेत्र के हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगेगी। इसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल कर्मी, संविदा कर्मी, आउट सोर्सिंग कर्मी आदि शामिल हैं। वहीं दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर का वैक्सीनेशन होगा। इसमें पुलिस कर्मी, निगम कर्मी व अन्य सुरक्षाबल होंगे। डिस्ट्रिक इम्युनाइजेशन ऑफीसर डॉ. एमके सिंह के मुताबिक सरकारी क्षेत्र में 40 जगह टीका लगाने का प्लान है। इसमें पहले से संचालित 27 टीकाकरण ईकाई हैं। वहीं बलरामपुर, सिविल, आरएलबी समेत 10 जनपदीय अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर बनेगा। इसके अलावा केजीएमयू, पीजीआइ व लोहिया संस्थान में भी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनेगा।