उत्तर प्रदेशराज्य

वाहनों के प्रपत्र तत्काल करा लें ठीक

केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर डीएल, फिटनेस समेत वाहन संबंधित सभी कागजातों को 31 दिसंबर तक की दी गई छूट की सीमा अब खत्म होने वाली है। पहली जनवरी, 2021 से वाहनों से जुडे़ कागजात अधूरे रहने पर कार्रवाई होगी। ऐसे में जिन आवेदकों ने अब तक आरटीओ कार्यालय से जारी होने वाले प्रपत्रों को ठीक नहीं कराया है तो वह उसे तत्काल दुरुस्त करा ले।

                 पहली जनवरी 2021 से वाहनों से जुडे़ कागजात अधूरे रहने पर कार्रवाई होगी।

दरअसल कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने वाहन और लाइसेंस संबंधी सभी प्रपत्रों को 31 दिसम्बर तक वैधता प्रदान कर दी थी। तय समयावधि खत्म होने में महज नौ दिन शेष रह गए हैं। इसके बाद सभी कागजातों की पड़ताल शुरू कर दी जाएगी। चाहे वह डीएल से संबंधित हों या फिर वाहन से जुडे़।

कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत बीते 22 मार्च को लॉकडाउन होने के साथ ही सभी आरटीओ कार्यालय बंद कर दिए गए थे। साथ ही सभी कागजातों को वैधता प्रदान करते हुए आवेदकों द्वारा ली गई तिथियों को बढ़ा दिया गया था। इनमें वाहनाें की फिटनेस खत्म होने, लर्नर लाइसेंस की वैधता समाप्त होने, टैक्स जमा करने, प्रदूषण समेत सभी तरह के कामों को मिली छूट अब पहली से खत्म हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button