उत्तर प्रदेशराज्य

वर्ल्ड कप से पहले इकाना में दम दिखाएगी टीम इंडिया

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मुकाबले से पहले टीम इंडिया इकाना स्टेडियम में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच नौ अक्टूबर को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने 24 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ इकाना स्टेडियम में हुए टी-20 मुकाबले में धमाल मचा चुकी है।

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 226 दिनों बाद फिर एक बड़ी मेजबानी करने का अवसर मिला है।

अब इकाना को 226 दिनों बाद फिर एक बड़ी मेजबानी करने का अवसर मिला है। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन आस्ट्रेलिया में अक्टूबर और नवंबर में होना है। इसके लिए हर टीम ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और भारतीय टीम भी अलग-अलग क्रिकेट सीरीज के जरिए अपने खिलाड़ियों को आजमा रही है। सितंबर-अक्टूबर में आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आएगी।सितंबर में आस्ट्रेलिया की टीम को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेना है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खत्म होने के ठीक बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच छह अक्टूबर को रांची, नौ अक्टूबर को लखनऊ और फिर 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button