सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। गोरखपुर जिले में आर्मी स्कूल की छात्रा श्रेया को 97.7 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
दोपहर बाद से ही विद्यार्थी मोबाइल फोन और लैपटॉप तो स्कूल प्रबंधन अपने विद्यालयों में बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड होने का इंतजार करते नजर आए। पूरे दिन विद्यार्थी अपने सहपाठियों तो कभी स्कूल प्रबंधन को फोन कर परिणाम जारी होने के बारे में जानकारी लेते रहे। मगर, कोई स्पष्ट जवाब न मिलने से ऊहापोह की स्थिति बनी रही।
शाम पांच बजे तक जब परिणाम जारी नहीं हुआ, तब जाकर विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली। हालांकि, परिणाम जारी होने को लेकर बोर्ड की ओर से कोई सूचना वेबसाइट पर नहीं दी गई थी, मगर सोशल मीडिया पर परिणाम 21 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे घोषित होने की सूचना ने अभिभावकों, विद्यार्थियों के साथ स्कूल प्रबंधनों को भी परेशान किया।