उत्तर प्रदेशराज्य

एयरपोर्ट पर पकड़ी गईं 10 एयरगन

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:सरोजनीनगर के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के अंतररार्ष्ट्रीय टर्मिनल पर कस्टम टीम ने छापा मारा। वहां एक यात्री के पास से 10 एयरगन और आर्म्स एसेसरीज बरामद की गई हैं। यात्री को कस्टम टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एयरगन और अन्य सामान को जब्त कर जांच के लिए भेजा है।

20 लाख का सामान जब्त


यूपी-उत्तराखंड के कस्टम कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला के मुताबिक, यात्री को संदेह के आधार पर रोका गया था। विदेश से आने वालों के पास यदि कोई कीमती या प्रतिबंधित सामान है तो इसका घोषणापत्र भरना होता है। बिना इसे भरे यात्री ग्रीन चैनल से निकल रहा था। यात्री के पास बरामद 10 एयरगन के वैध दस्तावेज या लाइसेंस नहीं मिला। बरामद सामान की कुल कीमत करीब 20 लाख 54 हजार रुपये है। ऐसे में कस्टम एक्ट, बैगेज रूल्स और आर्म्स रूल्स के तहत उसे गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर्थिक अपराध के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button