उत्तर प्रदेशराज्य

 शिवपाल सिंह यादव का अखिलेश पर पलटवार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी है। यूपी में 403 विधायक विधानसभा भवन में मतदान करेंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए सपा विधायकों के साथ वोट डाला। उन्होंने सभी विधायकों से विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट करने की अपील की। रविवार को गोमती नगर में अखिलेश यादव ने विधायकों संग बैठक की थी और सभी विधायकों को पार्टी की ओर से समर्थित उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा था।

नेताजी पर आरोप लगाने वाले का कभी समर्थन नहीं करेंगे

शिवपाल सिंह यादव बोले- नेताजी पर आरोप लगाने वाले का कभी समर्थन नहीं करेंगे
वहीं, सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने नेताजी मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगाया था कि वह आईएसआई के एजेंट हैं। हम उन्हें कभी भी समर्थन नहीं कर सकते। सपा के कट्टर नेता, नेताजी के सिद्धांतों का पालन करने वाले ऐसे आरोप लगाने वाले उम्मीदवार का कभी समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने अखिलेश यादव को भी अपने फैसले पर विचार करने के लिए कहा था जिस पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही नेताजी को अपमानित किया है।

भाजपा के कहने पर चाचा शिवपाल ने लिखी थी चिट्टी
उधर, अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चाचा शिवपाल सिंह यादव से चिट्ठी लिखवाई और फिर उसे वायरल करवाया है। बता

Related Articles

Back to top button