उत्तर प्रदेशलखनऊ
साधु-संतों का सम्मान कर आशीर्वाद लेंगे भाजपा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2022 होने में महज 6 महीने बचे हैं। ऐसे में भाजपा अपने बूथों को मजबूत करने में जुट गई है। आज गुरु पूर्णिमा पर भाजपा कार्यकर्ता अपने गुरुओं के शरण में दिखाई देंगे। भाजपा का हर नेता, जन प्रतिनिधि और कार्यकर्ता आज मठ-मंदिरों में दस्तक देंगे। साधु-संतों को अंगवस्त्र व नारियल देकर सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही जीत का आशीर्वाद भी लेंगे।
लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह लाटूश रोड स्थित बौद्ध मंदिर, लाजपत नगर स्थित गुरुद्वारा चौक व बड़ी काली जी मंदिर, चौक पहुंचकर साधु-संतों का आशीर्वाद लेकर उनका सम्मान करेंगे। वहीं गोरखपुर में मौजूद सीएम योगी भी गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम ने सुबह अपने गुरु की आरती उतारकर पूजा की।