उत्तर प्रदेशराज्य
अस्पतालों में फ्री है टीकाकरण
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज लगने के छह माह बाद ही केंद्र सरकार ने प्रीकाशनरी डोज (सतर्कता टीका) लगाए जाने का निर्णय लिया है। 30 सितंबर तक 18 से 59 आयु वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण के निश्शुल्क सतर्कता डोज लगाने का अभियान शुरू हो गया है। अब तक सिर्फ निजी अस्पतालों में ही भुगतान के बाद सतर्कता डोज लगाई जा रही थी।
बीते शुक्रवार से राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल, लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल, बलरामपुर जिला अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया।