लाइसेंसी शस्त्र नहीं होंगे जमा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए चुनाव आचार संहिता लागू होते ही पुलिस प्रशासन की तरफ से लाइसेंसी असलहा जमा कराने को लेकर अभियान तेज हो जाता है। वहीं, लाइसेंसी असलहा जमा कराने को लेकर वकीलों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। वकीलों के लाइसेंसी असलहा जबरन जमा कराने के मामले में हाईकोर्ट के आर्डर का अनुपालन न होने पर जिला अधिवक्ता संघ इलाहाबाद के मंत्री व पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है। बार के पदाधिकारियों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन की तरफ से लाइसेंस सशत्र जमा करने का दबाव न डाला जाए। पत्र के जरिये पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि प्रत्येक थाने के थानाध्यक्षों की तरफ से वकीलों को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी शस्त्र जमा करने के लिए परेशान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि चुनाव के दौरान किसी भी अधिवक्ता का लाइसेंसी शस्त्र पुलिस को जमा कराने के कड़ी मशक्कत करनी होगी। अधिवक्ताओं के लिए हाईकोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी अधिवक्ता का लाइसेंस आपको जमा कराना है। उसके लिए आपको सक्षम मजिस्ट्रेट से अनुमति की जरूरत है और पुलिस दबाव बना रही है।
बार के अध्यक्ष राधा रमण मिश्रा ने बताया कि संघ की तरफ से डीएम व एसएसपी को लाइसेंसी असलहा नहीं जमा करने को लेकर पत्र दिया गया था। एसएसपी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वकीलों के शस्त्र लाइसेंस जमा नहीं किए जाएंगे। अध्यक्ष ने बताया कि आज से वकीलों के असलहा नहीं जमा होंगे। इसके लिए अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन या बार काउंसिल का प्रमाण पत्र, लाइसेंस की फोटो कापी लगाकर एक प्रार्थना पत्र थाने के क्षेत्राधिकारी या एसडीएम या सिटी मजिस्ट्रेट के यहां देने पर उनका लाइसेंस नहीं जमा होगा।