विधानसभा के बाहर कांग्रेस ने छोड़े काले गुब्बारे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया। सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर काले गुब्बारे उड़ाए। कांग्रेसी सदस्यों ने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग की।
आज तीसरे दिन अनुपूरक बजट और लेखा-अनुदान पर चर्चा होगी। सदन में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी का भाषण शुरू हो गया है। कार्यमंत्रणा की बैठक में इस शीतकालीन सत्र को तीन दिन तक चलाने की सहमति बनी थी, लिहाजा आज विधानसभा शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन हो सकता है।
कल उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 8479.53 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया था। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के चार महीनों के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपये का लेखानुदान भी विधानसभा में पेश किया था।