उत्तर प्रदेशराज्य

 अयोध्या ढांचा विध्वंस मामले में कोर्ट का आदेश

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सत्र अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली पुनरीक्षण याचिका को कोर्ट ने अपील में बदलने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई एक अगस्त को होगी।

अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में कोर्ट ने दाखिल की गई निगरानी याचिका को अपील में बदलने का आदेश दिया है। 

याचिका में मामले के अभियुक्तों को बरी किए जाने के सत्र अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती समेत सभी 32 लोगों को दोषी करार दिए जाने की गुजारिश की गई थी।

इससे पहले, न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ के समक्ष अयोध्या निवासी हाजी महबूब अहमद व सैयद अखलाक अहमद की ओर से दाखिल याचिका बीते सोमवार को सुनवाई के लिए पेश हुई थी। इस पर याचियों की ओर से मामले को किसी अन्य दिन सुने जाने का अनुरोध किया गया था।

इस पर कोर्ट ने 18 जुलाई की अगली तारीख तय करते हुए स्पष्ट किया था कि अगली तारीख पर मामले की सुनवाई टाली नहीं जाएगी।

Related Articles

Back to top button