उत्तर प्रदेशराज्य
GST पर अपनी सरकार को घेरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पैक उत्पादों पर आज से लागू GST को लेकर अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। वरुण गांधी ने ट्वीट किया कि आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर GST लागू है। रिकार्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा।
वरुण गांधी ने आगे लिखा कि जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं। दरअसल, आज से देश भर में कुछ जरूरी सामान और सेवाएं महंगे हो रहे हैं। आटा, दही, पनीर, होटल के कमरें और हॉस्पिटल के बेड तक पर GST बढ़ा दिया है। इसको लेकर व्यापारी संगठन से लेकर विपक्ष तक सरकार पर सवाल उठा रहें है।