उत्तर प्रदेशराज्य

सुशासन दिवस पर ब‍िगड़ा मंत्रीजी का पारा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को भाजपाई सुशासन दिवस के रूप में मना रहे थे। वहीं पचपेड़वा विकासखंड में लोक कला संस्कृति एवं थारू जनजाति विकास के अध्यक्ष चंद्रराम चौधरी ने सुशासन की तस्वीर ही बदल दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने न सिर्फ जिला उद्यान अधिकारी के साथ अभद्रता करते हुए मंच से उतारा, बल्कि मारपीट कर कार्यक्रम स्थल से खदेड़ दिया। हालांकि जिला उद्यान अधिकारी लाल बहादुर मौर्य ने अपने साथ हाथापाई की बात से इनकार करते हुए अभद्रता होने की बात कही है।

पचपेड़वा विकासखंड में आयोजित अटल जयंती कार्यक्रम में लोक कला संस्कृति एवं थारू जनजाति विकास अध्यक् चंद्र राम चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।

बताया जाता है पचपेड़वा विकासखंड में आयोजित अटल जयंती कार्यक्रम में लोक कला संस्कृति एवं थारू जनजाति विकास अध्यक् चंद्र राम चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर लगाया गया प्रोजेक्टर न चलने पर मुख्य अतिथि भड़क उठे। अधिकारी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। जिला उद्यान अधिकारी को मंच से उतारकर मारा पीटा। मंत्री जी का बदला रूप देख वहां मौजूद कार्यकर्ता व आमजन स्तब्ध रह गए। जिला उद्यान अधिकारी का कहना है कि उनके साथ अभद्रता हुई है। इसके बारे में वह जिलाधिकारी कृष्णा कारूणेश व मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली को अवगत कराएंगे। उधर लोक कला संस्कृति एवं थारू जनजाति विकास अध्यक्ष चंद्र राम चौधरी मीडिया कर्मियों का फोन जाने पर अपना आपा खो बैठे।

Related Articles

Back to top button