उमस के बीच बारिश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शनिवार को लखनऊ में दोपहर होते-होते मौसम बदल गया। पहले आसमान में काले बादल छाए फिर बारिश की शुरुआत हुई। हालांकि 10-12 मिनट ही बारिश हुई और धूप निकल आई। इससे उमस फिर से बढ़ गई। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग ने 24 घंटे के अंदर यूपी के 8 जिलों कानपुर, प्रयागराज, औरैया, इटावा, संत रविदास नगर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि यूपी में 17 जुलाई से मानसून सक्रिय हो सकता है।
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को केवल 8 मिनट बारिश हुई। लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में 0.2 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। अब तक मानसून शुरू होने के बाद लखनऊ में 63.4 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड हुई। जो कि अनुमान से 67% कम है। राजधानी में आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है।