उत्तर प्रदेशराज्य
डाक्टरों के तबादलों में झोल ही झोल
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:प्रदेश में हुए डाक्टरों के तबादलों में झोल ही झोल नजर आ रहा है। अब तक 450 से अधिक डाक्टर गलत तबादलों के मामले में शिकायत कर चुके हैं। प्रांतीय चिकित्सा सेवा (पीएमएस) संवर्ग के डाक्टरों के तबादलों में गड़बड़ियां सामने आने के बाद अब मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की तैनाती में भी खेल सामने आ रहा है।
ऐसे चिकित्सक जिन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई उन्हें भी कुर्सी सौंप दी गई। गंभीर रूप से बीमार डाक्टर जो सीएमओ नहीं बनना चाहते उन्हें भी तैनाती दे दी गई। यही नहीं सेवानिवृत्त होने में 11 महीने शेष बचे डाक्टर और अपर निदेशक पद पर जिनकी एक महीने बाद प्रोन्नति होनी है, उनको भी सीएमओ बना दिया गया।