अग्निपथ का विरोध पड़ा भारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आगरा में बीती 17 जून को अग्निपथ योजना के विरोध में रेलवे ट्रैक पर तोड़- फोड़ के मामले में आरपीएफ ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़े जाने के बाद युवकों और उनके परिजनों को बच्चों का भविष्य खराब होने का दुःख और पछतावा हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक बीती 17 जून को आरपीएफ को भांडई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोके जाने की सूचना मिली थी। आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस तैनात की गयी थी। इस दौरान स्टेशन के पास छिपे 50 से 60 अज्ञात युवकों ने ट्रैक पर तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने उन्हें खदेड़ा था। मामले में आरपीएफ थाना आगरा कैंट पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था।मामले की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर आरपीएफ सुरेंद्र चौधरी ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के जरिये पांच लोग चिन्हित कर गिरफ्तार किए गए हैं। इनमे बाद गांव का इमरान, मुबारकपुर के अर्जुन सिंह चाहर और कृष्णा चाहर, अनिल चाहर और इटौरा निवासी वीरेंद्र चाहर को गिरफ्तार किया गया है। अभी 50 के करीब अज्ञात और हैं। पकड़े जाने के बाद युवक र उनके परिजनों में पछतावा है।