बढ़ती महंगाई के खिलाफ आप ने किया प्रदर्शन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में शनिवार को आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथ में तख्ती और महंगाई विरोधी नारा लगाते हुए हजरतगंज चौराहे की तरफ बढ़ रहे थे, तभी पुलिस ने पहले उन्हें रोका। न मानने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा “भाजपा की करतूत महंगाई से भी मारेंगे और डंडे से भी मारेंगे।”आम आदमी की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीलम यादव पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय पटेल प्रांतीय अध्यक्ष सूरज प्रधान की अगुवाई में लखनऊ में प्रदर्शन किया गया।संजय सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय पटेल की गर्दन पकड़कर दरोगा दादागिरी कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए संजय सिंह ने कहा यूपी पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं की गर्दन पकड़कर मारने में जुटी है। आपकी पुलिस नीलम यादव महिला अध्यक्ष के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी देख सकते है।