उत्तर प्रदेशराज्य

 14 से 27 जुलाई तक सड़कों पर रूट देखकर निकलें

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मेरठ में कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने 14 तारीख की रात 12 बजे से 27 जुलाई की शाम छह बजे तक दिल्ली-दून हाईवे समेत पश्चिमी यूपी की महत्वपूर्ण सड़कों के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है।  

मेरठ में नहीं घुसेंगे हरियाणा के वाहन,

दिल्ली-गाजियाबाद से भारी वाहन हापुड़ बाईपास होकर हापुड़-किठौर मार्ग फ्लाईओवर होते हुए कस्बा किठौर से परीक्षितगढ़ मवाना, बहसूमा रामराज मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा सकेंगे। हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार, व देहरादून की ओर जा सकेंगे। पुलिस चौकी साईलो द्वितीय हापुड़ से खरखौदा मेरठ की ओर कोई वाहन आने नहीं दिया जाएगा।

देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर की ओर सेे दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर जाने वाले भारी वाहन मीरापुर से मवाना रोड होते हुए गंगानगर थाने के पास से किला परीक्षितगढ़ रोड पर निकाले जाएंगे। यहां से जेलचुंगी, तेजगढ़ी चौराहा से किठौर होते हुए निकल सकेंगे। रोडवेज की बसों को तेजगढी चौराहे से एल. ब्लाॅक होते हुए खरखौदा-हापुड़ की ओर नहीं निकलने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button