संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2022
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में बीएड की करीब 2 लाख से ज्यादा सीटों पर दाखिले के लिए बुधवार को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के पास है। परीक्षा दो शिफ्ट यानी दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। लखनऊ समेत 5 जिलों में इस परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है।

बायोमीट्रिक से लगेगी अटेंडेंट्स
लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो.राकेश द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर खीरी के 123 केंद्रों पर 55 हजार 763 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। हर अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र की दो कापी लानी होगी। इसमें से एक प्रवेश पत्र पर मूल फोटो चस्पा करके लाना है।
वही लखनऊ के जिला समन्वयक नोडल एलयू प्रोफेसर आरबी सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक के जरिए उपस्थिति दर्ज होगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास प्रवेश पत्र के साथ, सेनेटाइजर व दस्ताने होना अनिवार्य होगा।