उत्तर प्रदेशराज्य
दो IPS को अमेरिका में मिलेगा IACP अवार्ड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कानून व्यवस्था और कम्युनिटी पुलिसिंग में सराहनीय काम करने वाले इंडिया के 6 आईपीएस अफसरों ने यूपी के दो अधिकारियों को अमेरिका के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल असोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस (IACP) अवार्ड के लिए चुना गया है। इसमे एक अधिकारी यूपी के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं और दूसरे यूपी कैडर के हैं और लंबे समय तक लखनऊ में तैनात रहे हैं।
IACP अवार्ड के लिए चयनित IPS में पहला नाम गाजीपुर के रहने वाले संतोष सिंह का है। संतोष सिंह 2011 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IPS हैं। वह मौजूदा समय मे छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के एसपी हैं। उन्हें यह अवार्ड बेहतर पुलिसिंग के लिए दिया जा रहा है। चयनित अफसरों को यह अवार्ड अक्टूबर 2022 में दिया जाएगा।