उत्तर प्रदेशराज्य

अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाएगा LDA

स्वतंत्रदेश लखनऊ:खाली पड़े हर एक फ्लैट को एलडीए के अधिकारी चेक करेंगे। ये अभियान एक महीने तक चलेगा। इस दौरान कहीं अवैध कब्जा मिलता है तो संबंधित इलाके के सुपरवाइजर और जेई पर कार्रवाई भी होगी। यह भी तय हुआ कि शिकायतों के लिए अब आवंटी को एलडीए नहीं बल्कि एलडीए आवंटियों के पास जाना होगा।

एलडीए वीसी के सामने अपनी बात रखते लखनऊ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे।

एलडीए वीसी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने इसकी पहल की है। उन्होंने 25 आरडब्लूए और सचिवों संग बैठक के बाद यह फैसला किया। एलडीए की टीम हर अपर्टमेंट में जाएगी और वहीं जन सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान अफसर और इंजीनियर साथ रहेंगे। जिससे मौके पर जवाबदेही तय हो सके। एलडीए ने इसके लिए अपार्टमेंट सेल के गठन का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button