राज्य

चित्रकूट एक्सप्रेस को रेलवे फिर शुरू करने जा रहा है।

 

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लॉक डाउन के कारण बंद चल रही चित्रकूट एक्सप्रेस को रेलवे फिर शुरू करने जा रहा है। करीब सात महीने के बाद जबलपुर लखनऊ से रेल नेटवर्क से जुड़ेगा। पांच अक्टूबर से चित्रकूट एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन शुरू हो जाएगा।

चित्रकूट एक्सप्रेस जबलपुर जाने के लिए लखनऊ से एकमात्र ट्रेन है। मार्च में लॉक डाउन के कारण चित्रकूट एक्सप्रेस का संचालन बंद हो गया था। रेलवे ने सिलसिलेवार कुछ ट्रेनों की शुरुआत कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन 05205 लखनऊ जंक्शन-जबलपुर चित्रकूट स्पेशल ट्रेन पांच अक्टूबर से प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन लखनऊ जंक्शन से शाम 5:30 बजे रवाना होगी। ट्रेन उन्नाव, कानपुर सेन्ट्रल, घाटमपुर, भरवा सुमेरपुर, रगौल, बांदा, अतर्रा, चित्रकूट, सतना, मैहर, कटनी और सिहोरा रोड होकर जबलपुर अगले दिन सुबह 7:10 बजे पहुॅचेगी। वहीं वापसी में 06 अक्टूबर से चित्रकूट स्पेशल प्रतिदिन जबलपुर से रात 8:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन लखनऊ जंक्शन सुबह 09:30 बजे पहुॅचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास की 12, स्लीपर क्लास की छह, एसी थर्ड की दो, एसी सेकंड और एसी फर्स्ट की एक-एक बोगी लगेगी।

Related Articles

Back to top button