घूस लेने वाला लेखपाल संस्पेंड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बहराइच में 10 हजार रुपए की घूस लेने वाले लेखपाल का एक वीडियो वायरल हुआ था। लेखपाल ने किसान से 50 हजार रुपए जमीन की पैमाइश के लिए मांग थे। लेकिन बाद में बात 10 हजार रुपए में बन गई और लेखपाल का घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराई मामले की पुष्टि होने पर डीएम ने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया गया।
चित्तौरा विकास खंड के ग्राम सिटकहना जोत गांव में लेखपाल मंशाराम की तैनाती है। लेखपाल ने गांव निवासी किसान से जमीन की पैमाइश के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी। लेखपाल को ग्रामीण ने कोतवाली देहात के सामने 10 हजार रुपए घूस देकर वीडियो बनवा लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने एसडीएम सदर से जांच कराई। जांच में घूस लेने की पुष्टि हुई। जिस पर डीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया।