उत्तर प्रदेशराज्य

आज भारी बारिश का अलर्ट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में आज मूसलाधार बारिश के पूरे आसार बने हुए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं दोपहर बाद पूरे यूपी को मानसून अपने आगोश में ले लेगा। मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बुंदेलखंड के साथ कानपुर और लखनऊ में 20 मिमी. तक बारिश के आसार हैं। वहीं पूर्वी यूपी में 50 मिमी. से अधिक बरसात संभव है।

ये तस्वीर कानपुर में बारिश के दौरान बुधवार को ली गई। आज भी तेज बारिश की संभावना है।

पूर्वी यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के आसार
देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button