राममंदिर निर्माण के लिए हर महीने आ रहा दान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:श्रीराम जन्मभूमि में इस समय राममंदिर की प्लिंथ, गर्भगृह व रिटेनिंगवाल का निर्माण एक साथ संचालित है। राममंदिर निर्माण के लिए भक्त दिल खोलकर दान दे रहे हैं। ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक हर माह करीब एक करोड़ का दान मंदिर निर्माण के लिए नगदी सहित चेक, आरटीजीएस व ऑनलाइन माध्यमों से आ रहा है।

राममंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा पिछले साल 15 जनवरी मकर संक्रांति से 27 फरवरी तक पूरे देश में निधि समर्पण अभियान चलाया गया था। भक्तों ने दिल खोलकर दान किया, जिसके चलते इस अभियान में करीब 3400 करोड़ रुपये ट्रस्ट को प्राप्त हुए। इसके अलावा विभिन्न माध्यमों से भी करीब दो हजार करोड़ का दान प्राप्त हो चुुका है।
ट्रस्ट सूत्रों की मानें तो अब तक राममंदिर निर्माण के लिए करीब 5500 करोड़ की धनराशि प्राप्त हो चुकी है, हालांकि अंतिम आंकड़ा निधि समर्पण अभियान की ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि मंदिर निर्माण के लिए दान का सिलसिला लगातार जारी है।