उत्तर प्रदेशराज्य

क्या जुलाई के अंत में पीक पर होगा कोरोना?

Iस्वतंत्रदेश,लखनऊ: IIT कानपुर के प्रोफेसर शलभ ने दावा किया है कि देश में जुलाई के अंतिम सप्ताह तक कोरोना की पीक आने की आशंका है। रोजाना 90 हजार से एक लाख केस आ सकते हैं। संक्रमण की रफ्तार अगस्त के पहले हफ्ते से कम होने लगेगी। यह आकलन गणित विभाग के विशेषज्ञ प्रोफेसर शलभ ने सांख्यिकी मॉडल के आधार पर दिया है।

सांख्यिकी मॉडल के आधार पर IIT प्रोफेसर का दावा

कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी का असर अब पूरे देश में देखने को मिल रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन बढ़ने लगे हैं। डॉक्टरों और जागरूक लोगों ने कोरोना की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। स्कूल, कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर मास्क के प्रयोग के साथ ही शारीरिक दूरी के पालन की सलाह दी जा रही है। हालांकि, लोग इन बातों की अनदेखी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button