उत्तर प्रदेशलखनऊ
शहरों में होगी बारिश,30 जून को रेड अलर्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में मानसून ने दस्तक दे दी है। बुधवार को प्रदेश के 46 जिलों में बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव हो जाएगा। 29 जून को ऑरेंज अलर्ट है, यानी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 30 जून को रेड अलर्ट जारी किया गया है। यानी अधिकांश क्षेत्रों में 30 से 35 मिमी तक बारिश हो सकती है। यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 11 मौतें हुई हैं।
कानपुर की चंद्रशेखर आजाद कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने कहा, ”29 जून से 2 जुलाई तक पूरे यूपी में बारिश होगी। इस बारिश से गर्मी और उमस से लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। धान की रोपाई के लिए भी ये बारिश काफी लाभदायक साबित होगी। ये पानी खेतों में नमी पैदा करेगा।”