उत्तर प्रदेशराज्य
योगी सरकार लाएगी नई एमएसएमई नीति
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्यम मंत्री राकेश सचान ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार एमएसएमई के लिए जल्द ही नई नीति लाएगी, जिससे निवेशकों को उद्योग स्थापित करने में सहयोग मिल सके और व्यापार करने में उनके लिए सुगमता सुनिश्चित हो सके।
एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश एमएसएमई सम्मेलन 2022 के उद्घाटन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सचान ने बताया कि 30 जून को पूरे प्रदेश में बड़ा ऋण मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक लाख हस्तशिल्पकारों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों को ऋण दिया जाएगा।मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार छोटे उद्यमियों और निवेशकों की सुविधा और उन्हें बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। कानपुर में चमड़ा उद्योग का एक मेगा क्लस्टर स्थापित किया जा रहा है।