उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में अग्निपथ का तीसरा दिन

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :अग्निपथ स्कीम को लेकर यूपी में बवाल का आज तीसरा दिन है। जौनपुर में उपद्रवियों ने बस और कई बाइक जला दी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले। शनिवार को लखनऊ से बिहार जा रही गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस को कुशीनगर में रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बिहार में बवाल को देखते हुए ट्रेन को पडरौना रेलवे स्टेशन से आगे नहीं भेजा जाएगा।

फिरोजाबाद में DM-SSP ने कोचिंग सेंटर संचालकों से छात्रों के फोन नंबर नंबर लिए।

बलिया में 109, मथुरा में 70, अलीगढ़ में 30, आगरा में 9, वाराणसी कमिश्नरेट में 27, गौतमबुद्धनगर में 15 गिरफ्तार किए गए हैं। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे लड़कों के बीच पुलिस उपद्रवियों को तलाश रही है। CCTV और मोबाइल से मिले वीडियो के जरिए उनकी पहचान की जा रही है।यूपी में शनिवार को अग्निपथ के विरोध में विपक्ष भी उतरेगा। 18 जून को आम आदमी पार्टी यूपी के सभी जिलों में जिला मुख्यालयों पर अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगी। वहीं, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर रालोद कार्यकर्ता यूपी के सभी जिलों में ज्ञापन देंगे। साथ ही, 28 जून से 11 जिलों में युवा पंचायतें भी की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button