जुमे की नमाज के बाद नारेबाजी करने वालों पर शिकंजा
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:टीले वाली मस्जिद पर बीते जुमे की नमाज के बाद हुए हंगामे और नारेबाजी के पीछे मास्टर माइंड कौन था इसकी पड़ताल खुफिया एजेंसियां और पुलिस की टीमें कर रही हैं। इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
टीमों ने फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर नारेबाजी करने वाले 100 से अधिक लोगों को चिन्हित भी कर लिया। उन पर कार्यवाई की तैयारी चल रही है। खुफिया विभाग का मनना है कि कुछ लोग बड़ी प्लानिंग करके जुमे की नमाज में टीले वाली मस्जिद पर पहुंचे थे। लेकिन पुलिस और प्रशासन की सतर्कता के कारण वह सिर्फ नारेबाजी तक सीमित रहे। मौका मिलते ही वह बड़ी घटना भी कर सकते थे।हंगामा करने वालों को उकसाने वाला कौन मास्टरमाइंड है। किसके कहने पर सामान्य जुमे से चार गुना अधिक तादाद में लोग पहुंचे थे। इंस्पेक्टर चौक प्रशांत कुमार मिश्र ने बताया कि नारेबाजी करने वाले लोगों को नोटिस देकर उन्हें पाबंद किया जाएगा। नोटिस तैयार की जा रही है। वहीं, आगामी जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। धर्म गुरुओं और पीस कमेटी की बैठक की जा रही है। बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।एसीपी चौक आइपी सिंह ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा होगी। वहां पर अर्धसैनिक बल को तैनात किया जा रहा है। ड्रोन से गलियों और मोहल्लों में नजर रखी जा रही है। पुराने लखनऊ में करीब 550 मस्जिदें हैं। सभी मस्जिदों के मौलवियों और वहां पर जाने वाले लोगों को समझाया जा रहा है कि किसी प्रकार का हंगामा अथवा नारेबाजी करने की कोशिश न करें। नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।