जल्द सजा दिलाने की मुहिम चलायेगी पुलिस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बुनियादी पुलिसिंग की नींव भी और मजबूत की जायेगी। आने वाले 100 दिनों में पुलिस खासकर महिला अपराध के मामलों में आरोपितों काे जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए अभियान के तहत पैरवी करेगी। बाजारों से लेकर प्रमुख स्थानों पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी बढ़ने के साथ ही एंंटी रोमियो स्क्वाड और सक्रिय नजर आयेगा।
लंबित विवेचनाओं का निस्तारण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी भी अभियान के तहत बढ़ेगी। साथ ही छह माह में सभी जिलों में पुलिस लाइन स्थापित किये जाने की योजना के कदम भी बढ़ेंगे। चंदौली व हापुड़ में पुलिस लाइन के लिए जमीन तलाशी जायेगी। महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर पुलिस व अभियोजन विभाग को पूरी मुस्तैदी से अपने कदम बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।विशेषकर 100 दिन की कार्ययोजना में महिला अपराधों पर अंकुश व कार्रवाई पर जोर रहा। महिला बीट अधिकारियों की सक्रियता और बढ़ाई जायेगी। अन्य विभागों की महिला सशक्तीकरण से जुड़ी योजनाओं को बढ़ावा देने में भी उनकी भूमिका बढ़ाई जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतों में नियमित बैठकें हों और महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाये। हर थाने पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क को और अधिक क्रियाशील किया जायेगा।