कर्नाटक ने पटाखों पर लगाया प्रतिबंध
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कर्नाटक (Karnataka) भी उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है जिन्होंने कोरोना महामारी के बीच दीपावली के पहले पटाखों पर बैन लगाया है. राज्य के सीएम बीएस येदियुरप्पाने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है. गौरतलब है कि खराब एयर क्वालिटी का लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है खासतौर पर तब, जब कोरोना वायरस फेफड़ों पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि खराब एयर क्वालिटी से उन लोगों को खतरा और बढ़ जाता है जो पहले से ही विभिन्न बीमारियों से पीडि़त है. कोरोना वायरस, सांस लेने सिस्टम पर गंभीर प्रभाव डालता है.

दिल्ली में पटाखे पर पूरी तरह से पाबंदी का आदेश प्रभावी, 9 नवंबर को होगी अहम बैठक
सीएम येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘हमने इस बारे में चर्चा की और इस दीपावली पर पटाखों पर बैन लगाने का फैसला ले रहे हैं. इस पर चर्चा हुआ और आदेश जारी किया जा रहा है. कोविड-19 के कारण ऐसा किया जा रहा है.’ गौरतलब है कि ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान की ओर से पटाखों पर बैन लगाने के बाद बीजेपी शासित राज्यों ने भी ऐसा ही फैसला लिया. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को कहा था कि पटाखे उन लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं तो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, उन्होंने इस दीपावली पर लोगों से पटाखों नही चलाने का आग्रह किया था.