उत्तर प्रदेशराज्य

  सपा डूबता हुआ जहाज-डिप्टी सीएम

स्वतंत्र देश, लखनऊ:उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुचे। यहां उन्होंने केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने और विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों की जनसभा को संबोधित किया। साथ ही जिले में बने बीजेपी कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन अवसर पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की उपलब्धियों का गुणगान किया और कहा की यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से संभव हुआ। जनसभा के बाद समाजवादी पार्टी के महान दल से अलग होने के सवाल पर कहा कि सपा एक डूबता हुआ जहाज है। धीरे-धीरे सभी दल सपा से बाहर हो जाएंगे।

जनसभा में उपमुख्यमंत्री का स्वागत करते लोग 

रायबरेली क्लब में आयोजित लाभार्थियों की सभा में गरीब कल्याण योजनाओं का जिक्र किया और कहां की हर गरीब को उनका हक मिल रहा है। सभा के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक त्रिपुला चौराहे के पास महाराजगंज रोड पर बने नए बीजेपी कार्यालय पर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button