विश्वविद्यालय ने बंद किया एमए होम साइंस का कोर्स
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय के एक और फैसले ने छात्राओं का भविष्य अधर में फंसा दिया है। विश्वविद्यालय ने एमए होम साइंस पाठ्यक्रम में दाखिला ले लिया। अब मैसेज भेजकर कोर्स बंद करने का फरमान जारी कर दिया। मैसेज देखते ही छात्राओं के होश उड़ गए। मंगलवार को दोपहर 12 बजे छात्राएं कुलपति से मिलने प्रशासनिक भवन पहुंच गई हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय में एमए होम साइंस पाठ्यक्रम सेल्फ फाइनेंस के रूप में चलता है। बीते अक्टूबर में विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। उसके बाद पात्र छात्राओं की मेरिट सूची जारी कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की।
छात्राओं ने बताया कि इस कोर्स के लिए 16,080 रुपये फीस भी हर छात्रा से जमा कराई गई। बताया गया था कि 1 फरवरी से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। हम सभी छात्राएं पढ़ाई शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तभी विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस साल कोर्स ना चलाने का मैसेज भेज।