उत्तर प्रदेशराज्य
13 जिलों में विशेष अलर्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कानपुर हिंसा के बाद यूपी के 13 शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। हिंदू और मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। सोशल मीडिया को लेकर भी निगरानी की जा रही है। संवेदनशील जिलों में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, फैजाबाद, प्रयागराज, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर और बुलंदशहर शामिल हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर सतर्कता रखनी है।

- नमाज के समय शांतिपूर्ण माहौल रहे।
- सोशल मीडिया और विवादित बयान की निगरानी रखनी है।
- धारा 144 को सख्ती से पालन कराना है
- लखनऊ से सभी जिलों के लिए यह कहा गया है कि धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे,शिक्षण संस्थान और बाजारों में पुलिस फोर्स का मूवमेंट अधिक रहे। जो संवेदनशील स्थान हैं वहां रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा पीएसी और स्थानीय पुलिस फोर्स अधिक से अधिक गश्त करे।