उत्तर प्रदेशराज्य

छह हमलावरों ने की थी अजीत की हत्या

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : अजीत सिंह हत्‍याकांड में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। शूटर संदीप उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर पुलिस ने वारदात का खुलासा क‍िया है। शूटरों के तीन अन्य मददगार भी वारदात में शामिल थे। सभी हमलावरों के नाम पुल‍िस ने पता कर ल‍िए है। संदीप, गिरधारी, रवि यादव, शिवेंद्र सिंह, राजेश तोमर, बंटी ने चलाई थी गोलियां। इसमें से संदीप को पुल‍िस ने ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है। घटनास्थल पर लाल रंग की गाड़ी से मौजूद था बंधन। हमलावरों ने अपना असलहा अंकुर को दे दिया था। अलकनंदा अपार्टमेंट से पुलिस ने बरामद किया असलहा।

अजीत हत्याकांड में नामजद आरोपित कुंटू सिंह और अखंड को आजमगढ़ से बी वारंट पर बुधवार को लखनऊ सीजेएम तृतीय के यहां पेश किया गया था।

हत्‍याकांड की जड़ अब मुन्ना बजरंगी के हत्यारोपित सुनील राठी से जुड़ रही है। गैंगवार में जिस शूटर को गोली लगी थी, उसकी लखनऊ पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के मुताबिक घायल शूटर अलीगढ़ निवासी राजेश तोमर है। राजेश कुख्यात सुनील राठी का करीबी है। राजधानी पुलिस ने आंबेडकरनगर में बलुआ चंदौली निवासी संदीप सिंह उर्फ बाबा समेत दो लोगों को दबोचा है। संदीप ने राजेश तोमर के साथ मिलकर अजीत पर गोलियां बरसाई थीं। संदीप सदर कोतवाली उकरा गांव निवासी अपने परिचित देवेंद्र सिंह के घर पर छिपा था। पुलिस देवेंद्र और उसके साथी संजय सिंह से पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना है कि संदीप ने राजेश तोमर व अन्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उधर, पुलिस आयुक्त ने बताया कि राजेश तोमर बागपत में जून 2020 में हुई परमवीर तुगाना की हत्या में वांछित है। राजेश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है और बागपत पुलिस राजेश की तलाश कर रही है।

 

 

Related Articles

Back to top button