उत्तर प्रदेशराज्य

महिलाओं के सम्मान के लिए डिग्निटी किट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बाढ़ और दूसरे प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत कैंपों में रहने वाली महिलाओं और किशोरियों को डिग्निटी किट दिए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने सभी जिलों के डीएम को राहत सहायता के रूप में डिग्निटी किट उपलब्ध कराए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत कैंपों के लिए डिग्निटी किट की व्यवस्था कराने के लिए डीएम को निर्देश दिए गए।

डिग्निटी किट में होगा जरूरत का हर सामान
डिग्निटी किट में 20 सैनेटरी पैड, दो नहाने के साबुन, दो कपड़े धोने के साबुन, एक तौलिया, एक मीटर सूती कपड़ा, 20 डिस्पोजेबल बैग, एक ढक्कन वाली बाल्टी, एक मग्गा तथा दो मास्क रहेंगे। इन सब सामानों को एक पैकेट में रखा जाएगा, जिस पर बाहर की तरफ उत्तर प्रदेश शासन का मोनोग्राम लगा होगा। दूसरी तरफ बोल्ड अक्षरों में ‘डिग्निटी किट’-महिलाओं और किशोरियों के लिए लिखा होगा। पैकेट के पीछे उसमें रखी गईं सामग्रियों की मात्रा और विवरण अंकित किया जाएगा। इस किट की कीमत 360 रुपए होगी।

Related Articles

Back to top button