सर्दी में पैग लगाना हो सकता घातक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सर्दियों में ठंड से बचने के लिए पैग लगाना घातक हो सकता है, इसलिए अल्कोहल का सेवन करने वाले सतर्क हो जाएं। उन्हेंं यह पता ही नहीं कि ठंड से बचाव के लिए अल्कोहल का सेवन दिल और दिमाग के लिए घातक हो जाता है। सर्दियों में ऐसे ही ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, अल्कोहल लेने से तेजी से ब्लड प्रेशर गिरने लगता है। कई बार दिल और दिमाग से खून न पहुंचने या कम हो जाने से ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। सर्दियों में खून की धमनियां सिकुड़ जाती हैं। इस वजह से हार्ट को शरीर में रक्त संचार बनाए रखने के लिए पंपिंग अधिक करनी पड़ती है।

अल्कोहल के सेवन से धमनियां फैल जाती हैं। मुंह लाल हो जाता है। शहरी में खून का बहाव बढऩे से दिल-दिमाग में खून की कमी होने लगती है, जिससे हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक पड़ सकता है। चक्कर आन एवं बेहोशी भी आने लगती है।