उत्तर प्रदेशराज्य

अक्टूबर में सुस्त हो गई टीकाकरण की रफ्तार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्‍तर प्रदेश में इस महीने कोरोना वायरस टीकाकरण की रफ्तार धीमी हो गई है। अक्टूबर में 19 दिनों में 1.37 करोड़ टीके ही लगाए गए हैं। कोरोना से बचाव के लिए जनवरी से शुरू हुए कोविड 19 टीकाकरण अभियान में सितंबर तक तेजी देखने को मिली। सितंबर में 3.44 करोड़ वैक्सीन लगाई गई। अब तक प्रदेश में कुल 12.07 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। जो कि देश में सर्वाधिक हैं। लेकिन तीसरी लहर की आशंका कम होने पर अब टीका लगवाने वाले लोगों में भी बेरुखी दिखने लगी है।

यूपी में इस महीने टीकाकरण की रफ्तार धीमी हो गई है। अक्टूबर में 19 दिनों में 1.37 करोड़ टीके ही लगाए गए हैं।

कोरोना से बचाव के लिए इस वर्ष जनवरी से कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। मार्च व अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमण काफी अधिक था। ऐसे में लोग इसे लेकर काफी भयभीत थे। संक्रमण से उबरने और जून से 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन लगाए जाने की भी शुरुआत हुई। 

Related Articles

Back to top button