6 कार्यालयों को उड़ाने की धमकी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लखनऊ के मड़ियांव थाने में सोमवार देर रात इस मामले में FIR दर्ज की गई। सुलतानपुर के एक डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर को मोबाइल पर मैसेज भेजकर लखनऊ के अलीगंज, उन्नाव के नवाबगंज सहित कर्नाटक में भी 4 जगहों पर स्थित RSS कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी तीन भाषाओं में दी गई है। साइबर टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, एटीएस व अन्य खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।मड़ियांव पुलिस के मुताबिक, यह धमकी लखनऊ के अलीगंज में रहने वाले प्रोफेसर नीलकंठ मणि पुजारी के वॉट्सऐप पर मिली है। प्रोफेसर ने FIR दर्ज कराई है कि दो दिन पहले एक शख्स ने उन्हें मैसेज भेजकर धमकी दी। इस मामले में मड़ियांव कोतवाली में मैसेज भेजने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसी भी सक्रिय हो गई है। वॉट्सऐप ग्रुप में तीन अलग-अलग भाषाओं में धमकी दी गई है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा का उपयोग किया गया है।
कर्नाटक और लखनऊ में धमाका होगा…’
नीलकंठ ने पुलिस को बताया कि मैसेज में रविवार रात तक लखनऊ, उन्नाव और कर्नाटक में धमाका करने की धमकी दी गई थी। मैसेज में बताया गया कि RSS कार्यालयों को निशाना बनाया जाएगा। मैसेज पढ़ने के बाद प्रोफेसर सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे और मड़ियांव थाने में मामले की जानकारी दी।