उत्तर प्रदेशराज्य

हिंसा का मुख्य आरोपी  गिरफ्तार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे नमाज के बाद कानपुर के कई इलाकों में हिंसा भड़क उठी. इस दौरान दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव देखने को मिला. हालात को देखते हुए हिंसाग्रस्त इलाकों में स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. जबकि शुक्रवार को इस मामले में 18 लोगों की गिरफ्तार किया गया है. वहीं अब इस मामले में मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी को गिरफ्तार किया गया है. 

कानपुर (Kanpur) में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी को गिरफ्तार कर लिया है

कानपुर हिंसा में 3 एफआईआर दर्ज हो चुकी है, वहीं 36 लोगों की पहचान भी की जा चुकी है. वहीं अब तक 450 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. अब इस मामले में जफर हयात हाशमी की पत्नी ने एक बड़ा दावा किया है. उसकी गिरफ्तारी का दावा करने हुए पत्नी ने कहा कि एसटीएफ ने लखनऊ से उठाया है. वहीं उसके चारों फोन बंद हैं. 

 शुक्रवार देर रात को ही पुलिस ने उसे उठा लिया था. तभी से उसे पूछताछ करके जानकारियां ली जा रही थी. पुलिस का कहना है कि उसे ने कॉल लिया था कि 3 जून को बाजार बंद किया जाएगा. साथ ही 5 जून को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा. अब कानपुर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. 

Related Articles

Back to top button