उत्तर प्रदेशराज्य

मुख्तार अंसारी पर ईडी का शिकंजा

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मनी लांड्रिंग के मामले में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के डालीबाग स्थित ग्रैंडियर अपार्टमेंट में रहने वाले साले के फ्लैट में हुई ईडी की छापेमारी के बाद लखनऊ पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस ने भी मुख्तार के साथ ही उसके गुर्गों और करीबियों की संपत्तियों का ब्योरा खंगालना शुरू कर दिया है।

मुख्तार अंसारी के करीबियों पर ईडी और पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। 

पुराने लखनऊ में मुख्तार के गुर्गों की कई संपत्तियां हैं जिनकी करोड़ों रुपये की कीमत है। इन संपत्तियों में मुख्तार किस तरह से जुड़ा था। इसकी जानकारी जुटाने के साथ ही पुलिस की टीमें संपत्तियों के मालिकों को भी सूचीबद्ध कर रही हैं। मुख्तार के खास गुर्गे शकील हैदर का जेहटा रोड पर पांच बीघे का प्लाट है। जिस पर उसमें 75 से अधिक लोगों को उसने भूखंड बेचकर बैंक में बंधक बनाकर करोड़ों रुपये का लोन लेकर सारा रुपया डकार गया था। शकील को वजीरगंज पुलिस इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मामले में वजीरगंज में करीब 15 से अधिक मुकदमें भी दर्ज हो चुके हैं। पुलिस इस संपत्ति के बारे में भी पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Back to top button