400 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के करीब 400 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। जल मग्न हो चुके गांव से हजारों लोग पलायन कर रहे हैं। हालात गुजरते दिनों के साथ खराब होत जा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बाढ़ पीड़ित जिलों का हवाई दौरा करेंगे। सीएम आज हमीरपुर और जालौन का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे। साथ ही वो बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लोगों को राहत सामग्री का वितरण कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं, सोमवार को सीएम ने औरैया और इटावा के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा किया था।
यमुना और बेतवा का जल स्तर बढ़ने से जालौन और हमीरपुर दोनों जिले बाढ़ की चपेट में हैं। जिसकी वजह से दर्जनों गांव जल मग्न हो गए हैं। लोग अपनी जान बचाने के लिए पलायन कर रहे हैं। ऐसे में इन बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करके के बाद सीएम का हेलिकॉप्टर मंगलवार 4 बजे जालौन में माधौगढ़ तहसील के जगमन्नपुर हेलीपैड पर उतरेगा। जालौन पहुंचने के बाद सीएम बाढ़ राहत केंद्र का निरीक्षण करेंगे। शाम 4:05 बजे सीएम राहत शिविर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद लोगों में राहत सामग्री बांटेंगे। इसके बाद उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर बाढ़ के हालातों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है।