जमीन घोटाला, पीड़ित महिला ने दर्ज कराया बयान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पूर्व राजस्व कर्मी विवेकानंद डोबरियाल के करीबियों ने भटगांव में कई जमीनों में हेरफेर की है। पुलिस ने भटगांव निवासी महिला ज्योतिमा के बयान दर्ज किए हैं। पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाई है। माना जा रहा है कि पुलिस ज्योतिमा की तहरीर की जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। उधर, पुलिस को कुछ अन्य जमीनों के बारे में भी शिकायत मिली है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ये पता लगा रही है कि भटगांव में किन लोगों ने गलत तरीके से किसानों के भूखंड अपने नाम नाम करवाए हैं।
बंथरा थाने में एफआइआर दर्ज होने के बाद सरोजनीनगर तहसील के तत्कालीन कानूनगो जितेंद्र सिंह मेडिकल लिव पर चले गए हैं। जितेंद्र ने एसडीएम मलिहाबाद को वाट्स एप पर मेडिकल लिव का प्रार्थना पत्र भेजा है। इसमें लिखा गया है कि रीढ़ की हड्डी में दर्द के कारण वह काम करने में असमर्थ है, ऐसे में अवकाश पर रहेंगे। अब पुलिस इस मुकदमे में नामजद सभी सरकारी कर्मचारियों का बयान लेगी। इसके लिए उन्हें पहले नोटिस भेजा जाएगा। अभी तक डोबरियाल के खिलाफ एफआइआर के अलावा भी तीन अन्य मुकदमे हो चुके हैं।