उत्तर प्रदेशराज्य

क्या फिर बढ़ेंगी मुख्तार अंसारी की मुश्किलें, गाजीपुर की अदालत में सुनवाई

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए दुर्गेश की अदालत में गैंगस्टर के मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी को लेकर शनिवार को सुनवाई होगी। मालूम हो कि करंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सबुआ निवासी कपिल देव सिंह हत्याकांड और मुहम्मदाबाद के अमीर हसन की हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी के विरुद्ध साल 2009 में गैंगेस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।


इन दोनों मामलों को गैंग चार्ट में शामिल किया गया था। हालांकि इन दोनों मामलों में आरोपी मुख्तार अंसारी को सजा नहीं हुई है लेकिन गैंगस्टर के मामले का विचारण एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है। पिछली तिथि को आरोपी की तरफ से लिखित बहस दी गई। जिस पर शनिवार को इस मामले में सुनवाई के लिए तिथि नियत की गई। बीते 29 अप्रैल को वाराणसी के रूंगटा हत्याकांड और भांवरकोल थाना क्षेत्र के कृष्णानंद राय हत्याकांड को लेकर मुहम्मदाबाद थाना में साल 2007 में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा और पांच लाख जुर्माना लगाया गया। उसके बाद गैंगस्टर के दो अन्य मामले में सुनावई आगे बढ़ रही है।

Related Articles

Back to top button