उत्तर प्रदेशराज्य

 संतों ने 22 प्रस्ताव पर लगाई मुहर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वाराणसी के लमही स्थित सुभाष भवन में शुक्रवार को काशी धर्म परिषद की ओर से संतों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपासना स्थल अधिनियम 1991 को तत्काल रद्द करने समेत कुल 22 प्रस्ताव पास हुए। पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत स्वामी बालक दास ने बताया कि इन प्रस्तावों की सूची राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री के साथ ही शासन-प्रशासन से जुड़े सभी शीर्ष लोगों को भेज कर उन्हें अमल में लाने की मांग की जाएगी।

बनारस में संतों ने 22 प्रस्ताव पर लगाई मुहर

22 प्रस्तावों में से 7 प्रमुख प्रस्ताव

काशी धर्म परिषद में ये 22 प्रस्ताव आज पास हुए हैं।
काशी धर्म परिषद की बैठक में आज पास हुए 22 प्रस्तावों की सूची।

Related Articles

Back to top button