उत्तर प्रदेशराज्य
रूटों की राह आसान करेंगी 40 इलेक्ट्रिक बसें
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यात्रियों की राह आसान करने के लिए 40 इलेक्ट्रिक नगर बसें इसी माह के अंत तक आ जाएंगी। राजधानी वासियों को 100 ई-बसें मिलना है। इनमें से 60 बसों का संचालन शुरू हो चुका है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को मिलाकर चलाई गई इन सभी ई-बसों को यात्रियों ने हाथों-हाथ लिया है। 26 जनवरी तक शेष 40 बसों की आपूर्ति की जानी है।
ई-बसों का अभी इन दो मार्गाें पर चलना शेषः पीएमआई 01 रूट-दुबग्गा, अवध हास्पिटल, आलमबाग बस टर्मिनल, चारबाग बस अड्डा, हजरतगंज, सिकंदरबाग, 1090 चौराहा, पालीटेक्निक, मुंशीपुलिया, टेढ़ीपुलिया, इंटीग्रल यूनवर्सिटी, कुर्सी रोड, टिकैतगंज के बीच आवागमन करने वालों को अभी इंतजार करना पड़ेगा।
पीएमआई02-दुबग्गा, अवध हास्पिटल, चारबाग बस अड्डा, हजरतगंज, दिलकुशा कालोनी, अर्जुनगंज, अहिमामऊ, आईटी सिटी, गोसाईंगंज।