उत्तर प्रदेशराज्य

13 दिन बाद संक्रमण से दो की गई जान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर का खतरा सताने लगा है। 13 दिन बाद यानी 13 अक्टूबर को संक्रमण से दो की मौत हो गई। मृतकों में एक प्रयागराज और एक गौतमबुद्ध नगर से हैं। इससे पहले 30 सितंबर को रायबरेली से एक संक्रमित की जान गई थी।

30 सितंबर को 1 की मौत हुई, उसके बाद सीधे 13 अक्टूबर को संक्रमण से दो की गई जान। – 

फिलहाल प्रदेश के 64 जिलों में एक भी नया केस सामने नहीं आया है। अब एक्टिव केस की संख्या 139 पहुंच गई है। उधर, 24 घंटे में 1 लाख 81 हजार 111 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक प्रदेश में 8 करोड़ 7 लाख 87 हजार 57 टेस्टिंग की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button