उत्तर प्रदेशराज्य

एक जून से बड़े बदलाव

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:एक जून यानी बुधवार से 6 बड़े बदलाव हो रहे हैं। इन चेंज का सबसे अधिक असर नौकरीपेशा आम लोगों पर पड़ेगा।

कोटे में गेहूं नहीं अब सिर्फ चावल मिलेगा

1. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए 1 जून से बदलाव

कार बीमा पर 7 से 195 रुपए तक दाम बढ़े : चार पहिया वाहन में कार के थर्ड पार्टी बीमा में 7 से 195 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। नई दर के अनुसार 1,000 cc वाली निजी कारों पर 2,094 रुपए देने होंगे। इसके अलावा 1,000 cc से 1,500 cc वाली निजी कारों पर 3,416 रुपए की दर लागू होंगी। इसके बाद 1,500 cc से ऊपर की कार के मालिकों को 7,897 रुपए का प्रीमियम देना होगा। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 1000 cc से 1500cc की कार में हुई है। 

2. महंगा हो गया SBI का होम लोन
पब्लिक सेक्टर में बड़े बैंक SBI ने होम लोन ब्याज बढ़ा दिया है। इसमें 0.40% की बढ़ोतरी की गई है। जानकारों का कहना है कि एक्सटर्नल बेंचमार्क लैंडिंग रेट (EBLR) को बढ़ा दिया है। अब यह बेंचमार्क दर 0.40% बढ़कर 7.05% हो गई है।

3. देश के 32 जिलों में गोल्ड हॉलमार्किंग बढ़ा
सर्राफा में भी बदलाव देखने को मिला है। देश के 32 जिलों में गोल्ड हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। इन जिलों में अब बिना हॉलमार्किंग सोना बेचना संभव नहीं होगा। इसमें 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरट के गहने ही बेचे जा सकेंगे। हालांकि इस बदलाव से लोगों को राहत मिलेगी

4. यूपी में गेहूं की जगह मिलेगा केवल चावल
केंद्र के कोटे से गरीबों को मिलने वाले फ्री राशन में भी परिवर्तन किया गया है। इसमें गेहूं को खत्म किया जा रहा है। एक जून से उत्तर प्रदेश, बि‍हार और केरल में अब केवल 5 क‍िलो चावल दिया जाएगा। ऐसे में अब फ्री में गेहूं मिलना बंद होगा।

5. एक्सिस बैंक सेविंग्स अकाउंट के नियमों में बदलाव
एक्सिस बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर लगने वाले सर्विस चार्ज को बढ़ाने का फैसला किया है। 1 जून से सेविंग्स अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की सीमा में बढ़ोतरी हो गई है।

6. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 135 रुपए सस्ता
LPG सिलेंडर की नई कीमत जारी हो गई है। बुधवार को 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 135 रुपए की कटौती हुई है। 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर एक जून को 2350 रुपए का हो गया।

Related Articles

Back to top button