उत्तर प्रदेशराज्य
कहीं प्यासा न रह जाए लखनऊ
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:लखनऊ शहर में वर्ष 2016-20 की समयावधि में भूजल स्तर में प्रति वर्ष औसतन 89 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को विधान सभा में प्रश्नकाल के दौरान सपा के रविदास मेहरोत्रा के सवाल पर सरकार ने यह जानकारी दी।
सरकार ने बताया कि भूजल स्तर में गिरावट की समस्या के निदान के लिए प्रदेश में प्रदेश ग्राउंंड वाटर (मैनेजमेंट एंड रेगुलेशन) एकट-2019 लागू किया गया है। अधिनियम के तहत पहले चरण में सभी सरकारी व अर्धसरकारी भवनों और दूसरे चरण में सभी सरकारी सहायताप्राप्त और निजी भवनों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य रूप से स्थापित करने का प्राविधान है।